Breaking News
समग्र विकास का नमो बजट – रेखा आर्या
समग्र विकास का नमो बजट – रेखा आर्या
यह बजट उत्तराखंड की अवधारणा को साकार करने वाला बजट है- महाराज
यह बजट उत्तराखंड की अवधारणा को साकार करने वाला बजट है- महाराज
रोजगार, पलायन व महिला सशक्तिकरण पर बजट में कोई खास योजना नहीं – सूर्यकांत धस्माना 
रोजगार, पलायन व महिला सशक्तिकरण पर बजट में कोई खास योजना नहीं – सूर्यकांत धस्माना 
प्रदर्शन के दौरान पुलिस की धक्का मुक्की मे प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को लगी चोट, अस्पताल मे कराया भर्ती
प्रदर्शन के दौरान पुलिस की धक्का मुक्की मे प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को लगी चोट, अस्पताल मे कराया भर्ती
25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट
25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब के कपाट
उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम बजट से इस बार का बजट 24 गुना अधिक – सीएम धामी 
उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम बजट से इस बार का बजट 24 गुना अधिक – सीएम धामी 
व्यक्ति ने की अपनी पत्नी की हत्या, मां की हत्या से बिलख रहे नौ और सात साल के दो मासूम 
व्यक्ति ने की अपनी पत्नी की हत्या, मां की हत्या से बिलख रहे नौ और सात साल के दो मासूम 
क्या आपके बच्चों को भी है पैक्ड चिप्स खाने का शौक, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकती है कई गंभीर समस्याएं
क्या आपके बच्चों को भी है पैक्ड चिप्स खाने का शौक, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकती है कई गंभीर समस्याएं
विधानसभा सत्र का तीसरा दिन- वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट 
विधानसभा सत्र का तीसरा दिन- वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट 
साइबर ठगी के मामले में गिरोह के सरगना सहित दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने राजस्थान से दबोचा

देहरादून। एसटीएफ ने साईबर ठगी के मामले में गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा माह सितम्बर 2024 में दर्ज कराया जिसमें उन्होंने माह अगस्त-सितम्बर 2024 में उन्हें फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें क्लिक करते ही एक अज्ञात व्हाटसपग्रुप जे 07 फ्यूचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ग्रुप एम. स्टोक से जुडना बताया गया। तथा इस ग्रुप में ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग के लिएण् प्रशिक्षित किया जाना बताया। ग्रुप में पूर्व से जुडे लोगों ने अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किये जाते थे।

शिकायतकर्ता को ऑनलाईन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेण्ट करने के लिये आरोंपियो ने व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 90 लाख रुपये की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में विवेचना शरद चौधरी निरीक्षक, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र, रूद्रपुर के सुपुर्द कर घटना के जल्द खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साईबर क्राईम पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों व व्हाट्सअप की जानकारी के लिए सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से पत्राचार कर कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो ने घटना में पीड़ित से शेयर ट्रेडिंग में लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी। जांच के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम ने मुकदमें में प्रकाश में आए बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम ने तकनीकी व डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा निवासी ग्राम कटकड खेडा, थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान, नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी ग्राम घाटियाँन का पुरा, कटकड़ थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान को चिन्ह्ति करते हुये आरोपियों की तलाश जारी की तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानो पर दबिशें दी गयी। साईबर टीम ने अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये साक्ष्य एकत्रित कर मुकदमें में प्रकाश में आये संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा, नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी उपरोक्त को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपी फेसबुकपर विज्ञापन प्रकाशित करते जिसमें क्लिक करने पर पीडित स्वतः ऑनलाईन ट्रेडिंग सम्बन्धी व्हाटसप ग्रुपों जुड जाते थे जिसमें ऑनलाईन ट्रेडिंग करने पर शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर इन्वेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी।

जिन्होंने व्हाटसप ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाभ प्राप्त होने के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खुद को अधिक लाभ होने की बातें करते थे। जिससे ग्रुप में जुडे अन्य पीड़ित इनके झांसे में आकर धनराशि इन्वेस्ट कर देते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top