जम्मू। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को हटा दिया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना 16 अक्टूबर को जताई जा रही है। इस फैसले के साथ जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है, जिससे क्षेत्र के विकास और स्थिरता की उम्मीदें बढ़ गई हैं।